बाराबंकी । विनियमित क्षेत्र सामान्य विकास निधि के अंतर्गत (वर्ष 2020-21) बाराबंकी में मोहारीपुरवा तथा दशहराबाग़ में हो रहे जल भराव की निकासी हेतु आर.सी.सी ड्रेन व 6 मीटर व्यास का शम्पवेल सह पम्प हॉउस व राइजिंग मेंन निर्माण कार्य का शिलान्यास जिले के लोकप्रिय सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी के कर कमलों द्वारा , नगर पालिका परिषद बाराबंकी की अध्यक्ष श्री मती शशि श्रीवास्तव जी की अध्यक्षता में तथा भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव जी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ । विदित हो कि सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी के अथक प्रयासों तथा मुख्यमंत्री मा० योगीआदित्यनाथ जी के त्वरित आदेश पर मोहारीपुरवा से पटेलनगर, सतोखर तालाब होते हुए जमुरिया नाले तक का नाला पास हुआ था । जिसका शिलान्यास आज सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी ने किया , प्रस्तावित नाले में दशहराबाग़ मोहल्ले के पानी के निकास का प्राविधान नही था तथा बाराबंकी हैदरगढ़ रोड तक पहुचंते -पहुँचते ऊंचाई काफी बढ़ जाने के कारण नाले की गहराई लगभग तीन मीटर हो जाती । जिससे नाले की सफाई के कार्य में भी काफी दिक्कते आती तथा पानी का निकास सही ढंग से नही हो पाता । व दशहरा बाग़ क्षेत्र का पानी भी इसी नाले में निकल जाये इसके लिए प्राविधान भी सांसद जी द्वारा कराया गया था । उक्त नाले में शम्पवेल बनाकर उसमे 35 हार्स पॉवर के 3 जेड पम्प लगाये जायेगे , जिसके माध्यम से पानी को निकाला जायेगा । शम्पवेल और नाले में आस- पास के मोहल्ले की सभी छोटी व बड़ी नालियों को मिलाया जायेगा । जिससे आस- पास के किसी भी मोहल्ले में जलभराव की समस्या उत्पन्न नही होगी ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी बाराबंकी डॉ आदर्श सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मेघा रूपम, मंडलायुक्त , उपजिलाधिकारी, अधिशाषी अभियंता, लाला रंजीत बहादुर श्रीवास्तव,भाजपा नेता नवीन सिंह राठौर , आकाश पटेल ,आशुतोष अवस्थी, प्रदीप रावत, प्रेम रावत, शुभम सिंह ,शिवकुमार शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहें ।
आफीसर्स क्लब बिल्डिंग के जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण
२. विनियमित क्षेत्र बाराबंकी आई.सी.आई.सी.आई बैंक द्वारा वित्त पोषित वर्ष -2020 -21 में आफीसर्स क्लब बिल्डिंग के जीर्णोद्धार कार्य व विनियमित क्षेत्र सामान्य निधि के अंतर्गत आफीसर्स क्लब परिसर में पार्क,लैंडरकैपिंग वर्क,पाथवे (जागिंग ट्रैक ), आउट डोर फर्नीचर सेट सहित लान के जीर्णोद्धार एवं फाउन्टेंन निर्माण कार्य का लोकार्पण लोकप्रिय सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी के कर कमलों द्वारा नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्री मती शशि श्रीवास्तव जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।
Tag :
Copyright © 2017 khabarlahar All Right Reserved.
Design & Developed by: Best Web Design Company | Destination to Grow Your Business