देश प्रेम और मानव सेवा ही इस्लाम का सबसे बड़ा उद्देश्य: मेराज क़मर

देश प्रेम और मानव सेवा ही इस्लाम का सबसे बड़ा उद्देश्य: मेराज क़मर

  •   Fakhre Alam
  •  2021-01-23 19:45:10
  •  0

बेलहरा बाराबंकी।भारत को गुलामी से आज़ाद कराने में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का सबसे अहम किरदार रहा है। आजाद हिंद फौज का गठन करके उन्होंने अंग्रेजों को जबरदस्त टक्कर दी,ऐसे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नक्शे कदम पर चलते हुए हर भारतीय का कर्तव्य है कि वह देश की रक्षा के लिए तत्पर रहे और देश की एकता अखंडता और भाईचारा बनाए रखना ही हमारे पूर्वजों को सच्ची श्रद्धांजलि है!

 उक्त विचार मदरसा कमरुल उलूम रमजानिया भटूवामऊ में 'कमर फाउंडेशन' के तत्वाधान में नेताजी सुभाष चंद्र जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में फाउंडेशन के संरक्षक मौलाना मेराज अहमद कमर ने व्यक्त किए। उन्होंने हिंदू-मुस्लिम एकता पर बल देते हुए कहा कि मोहम्मद साहब के जीवन उनके सिद्धांतों के अध्ययन से पता चलता है कि मानव सेवा इस्लाम का सबसे बड़ा उद्देश्य है।इस लिए फर्ज है कि हम अपने देश की हर प्रकार से रक्षा करें।हाफिज अब्दुल हई ने हिंदू मुस्लिम एकता पर बल देते हुए कहा कि वर्तमान में हमारा देश कई चुनौतियों का सामना कर रहा है, पड़ोसी देशों के चलते हमारी एकता अखंडता खतरे में है ऐसे में हम सब लोगों को एकजुट होकर शांति सद्भावना और प्रेम के लिए काम करना चाहिए। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले मदरसे के बच्चों को पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।इस मौके पर कमर फाउंडेशन द्वारा पत्रकार अजमत अली को "कमर शांति अवार्ड" से सम्मानित किया गया। मौलाना रहमत अली नदवी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बलिदानों का बखान करते हुए कमर फाउंडेशन के उद्देश्यों से उपस्थित जनों को अवगत कराया। मदरसा के प्रिंसिपल मौलाना नसीरूल हसन ने विस्तार से नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि धर्म पंथ और जाति के नाम पर किसी से नफरत करना इस्लाम के खिलाफ है, कुरान के आदेशों निर्देशों के अनुसार जिंदगी गुजारी जाए ताकि मुल्क में अमन कायम हो और हमारा देश दुनिया में अपनी मिसाल आप हो। इस मौके पर सभासद कदीर खां, सभासद शावेज़ खां, हाफिज अदीब,अरशद खां, मो.कासिम,पत्रकार इज़हर अहमद,मो.नदीम अंसारी, शाहिद अली सिद्दीकी,साजिद खान समेत मदरसे का समस्त स्टाप मौजूद रहा।

Tag :   नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर "कमर फाउंडेशन" के तत्वावधान में समारोह का आयोजन

संबंधित पोस्ट