चोरी की मोटरसाइकिले बरामद,दो शातिर चोर गिरफ्तार

चोरी की मोटरसाइकिले बरामद,दो शातिर चोर गिरफ्तार

  •   Fakhre Alam
  •  2021-01-23 19:34:55
  •  0

 

 

बाराबंकी । कोठी पुलिस ने चोरों का पर्दाफाश  करते हुए दो शातिर चोरो को किया गिरफतार कब्जे से चोरी की तीन मोटर साइकिल, मोबाइल व तमंचा बरामद कर जेल भेजा।

 

कोठी पुलिस ने गस्त के दौरान  चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चोर अरुण कुमार पुत्र माधव निवासी झचरा थाना खंडासा जनपद अयोध्या हरकेश पुत्र राजेंद्र निवासी फुरसत का पुरवा मजरे सैदपुर थाना मवई जनपद अयोध्या को मीरापुर चौराहे पर स्थिति दुर्गा मंदिर के पास से गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल 6 मोबाइल एक तमंचा कारतूस चाकू बरामद कर जेल भेजा है थानाध्यक्ष रितेश कुमार पांडे ने बताया पकड़े गए शातिर अपराधी अरुण कुमार पर 12 मुकदमे कई जनपदों में दर्ज हैं व हरकेश पर पहले से दो मुकदमे दर्ज हैं।

Tag :  

संबंधित पोस्ट