लखनऊ बालिकाओ के प्रति भेदभाव को समाप्त करने, समानता एवं उनकी प्रगति के संबंध में राष्ट्रीय बालिका शिशु दिवस प्रति वर्ष 24 जनवरी को मनाया जाता है। दिवस को सफल बनाने हेतु दिनांक 23-01-2021 को डाक घर की विभिन्न योजनाओं से संबंधित बैनर पोस्टर लेकर एक रैली लखनऊ जीपीओ से निकाली गयी। रैली को श्री आर.एन.यादव, चीफ पोस्टमास्टर लखनऊ जीपीओ द्वारा रवाना किया गया, यह रैली हजरतगंज चौराहे से होती हुए बाजार के सभी दुकानदारों के बीच पहुँची जहाँ बेटी की उपयोगिता, ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ एवं उनकी परवरिश, शिक्षा आदि के बारे में चर्चा करते हुये भारत सरकार की योजना, “सुकन्या समृद्धि खाता” की जानकारी एवं उपयोगिता के बारे में बताया गया और परिवार में 10 साल के नीचे की बेटियों का खाता खोलने के लिये प्रोत्साहित किया गया साथ ही बैनर के माध्यम से डाकघर की विभिन्न योजनाओं जैसे डाक जीवन बीमा, स्पीड पोस्ट, ई-पोस्ट, सुकन्या समृद्धि योजना, डाकघर बचत बैंक की योजनाओं से भी अवगत कराया गया। तदोपरान्त रैली मैफेयर चौराहे से होते हुई नाजा कम्प्यूटर मार्केट, लालबाग कार बाजार से होते हुये नगर निगम कार्यालय पहुंची जहां नगर निगम कर्मचारियों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी। तदोपरान्त रैली जनपथ मार्केट होते हुये कार्यालय वापस आकर समाप्त हुई, जहाँ श्री एस.आर.गुप्ता, डिप्टी चीफ पोस्टमास्टर, लखनऊ जीपीओ द्वारा कार्यक्रम का समापन कर के सभी सम्मिलित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। रैली मे मुख्य रूप से श्री बी.पी.सिंह, ए.एस.आर.एम., श्री विनय शंकर श्रीवास्तव, श्री आर.के.पाण्डेय, श्रीमती कृष्णावती, ममता शर्मा, सुषमा यादव, सीमा सिंह, अर्चना श्रीवास्तव, आर.एस.बाजपेयी, विकास तिवारी, शरद कपूर, सुनील श्रीवास्तव, सूर्य लाल सिंह, के.सी.वर्मा आदि ने भाग लिया
Tag :Copyright © 2017 khabarlahar All Right Reserved.
Design & Developed by: Best Web Design Company | Destination to Grow Your Business