बाराबंकी - भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आवहन पर निरन्तर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजा कासिम द्वारा किसान चैपाल के आयोजन कर किसानों को मोदी सरकार द्वारा किसान हित के लिए लाये गये कृषि कानून के फायदे की पूरी जानकारी विस्तापूर्वक से बताई जा रही है। इसी कड़ी में आज जहाँगीराबाद रामपुर स्थान पर किसान नेता सोहन लाल यादव द्वारा किसान चैपाल का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में किसान भाईयों को सम्बोधित करते हुए श्री कासिम ने कहा कांग्रेस ने किसानों के लिए काला कानून बनाया था दलालो और पूंजीपतियों द्वारा किसानों का खून चुस्वाने के लिए मोदी जी ने वो कानून समाप्त कर किसान भाईयों का हो रहा शोषण समाप्त करके स्वतंत्र कर दिया मोदी जी ने गरीब किसानों को बड़ी राहत देते हुए जो किसान गरीब है, जो बैंक से लोन लेकर अदा नहीं कर पाये है। सरकार उनकी जमीन व मकान जब्त कर लेती थी। ये व्यवस्था मोदी जी ने समाप्त कर दी जो किसान पैसे के आचरण में अपनी खेती नहीं कर पाता था वह किसान अपनी जमीन इनवेस्टर को एग्रीमेन्ट पर दे कर अपना परिवार का पालन पोषण कर सकेगा और इनवेस्टर को देने से आधुनिक तरीके से किसान खेती भी करना सीख जायेगा। चैपाल कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हनोमान, रामसिंह, महेश, शिव कैलाश, विजय यादव, कुलदीप, अजीत, लाला राम चैहान व आदि किसान उपस्थित रहे।
Copyright © 2017 khabarlahar All Right Reserved.
Design & Developed by: Best Web Design Company | Destination to Grow Your Business