शिवसैनिकों ने दत्ता भाऊ नरवणकर का किया स्वागत

शिवसैनिकों ने दत्ता भाऊ नरवणकर का किया स्वागत

  •  
  •  2020-12-03 18:41:53
  •  0


बाराबंकी /शिवसेना पदाधिकारियो ने शिवसेना जिला प्रमुख के नेतृत्व में आज कोतवाली फतेहपुर के ग्राम बसारा में बृहन्न मुंबई नगर के शिवसेना नगर सेवक दत्ता भाऊ नरवणकर  एवं  वरिष्ठ नेता राजेश पांडेय का जोरदार स्वागत किया और फूल मालाओं से लादकर सत्कार किया और बाराबंकी शिवसेना के संगठनात्मक कार्यो की जानकारी देते हुए चर्चा की जिस पर श्री नरवणकर ने हर्ष प्रकट की श्री नरवणकर एक  वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने मुंबई से बाराबंकी ग्राम बसारा आये थे
           इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही,जिला वरिष्ट उप प्रमुख कमलेश सिंह चौहान, जिला उप प्रमुख दीपू वाल्मीकि उर्फ पंडित जी,विद्यार्थी सेना जिला प्रमुख पं दिव्य प्रकाश पाठक,कुर्सी विधानसभा प्रमुख कमलेश राजपूत ,विद्यार्थी सेना देवा ब्लाक उप प्रमुख अंशुल मौर्य,ब्लाक महासचिब आकाश निगम ,डॉ इंद्रपाल,प्रमोद कुमार,समर सिंह,हीरामन मौर्य,अखिलेश,हनुमान सौरभ कुमार आदि प्रमुख रूप उपस्थित थे

Tag :  

संबंधित पोस्ट