काबुल, अफगानिस्तान की राजधानी के कई हिस्सों में शनिवार को करीब 23 मोर्टार दागे गए, जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 31 अन्य घायल हो गए।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक एरियन ने बताया कि दो कारों से मोर्टार दागे गए। तड़के हुए इस हमले की अभी तक किसी ने कोई जिम्मेदारी नहीं ली है। हमले में काबुल के रिहायशी इलाके वजीर अकबर खान को निशाना बनाया गया, जहां कई राजनयिक मिशन के आवास हैं।
तालिबान ने तत्काल एक बयान जारी कर हमले में किसी तरह का कोई हाथ ना होने की बात कही है।
इस्लामिक स्टेट से संबद्ध संगठन भी यहां काफी सक्रिय हैं और हाल ही में यहां हुए हमलों की उसने जिम्मेदारी ली थी। इन हमलों में दो शिक्षण संस्थाओं को भी निशाना बनाया गया था,जिसमें छात्रों समेत 50 से अधिक लोग मारे गए थे।
काबुल के पुलिस प्रवक्ता फ़रदौस फ़रामाज़ ने बताया कि काबुल में हमले के कुछ घंटे बाद राजधानी के पूर्वी इलाके में एक कार में लगे बम के फटने से एक सुरक्षा कर्मी की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
एपी निहारिका पवनेश पवनेश शाहिद शाहिद 2111 1657 काबुल
Copyright © 2017 khabarlahar All Right Reserved.
Design & Developed by: Best Web Design Company | Destination to Grow Your Business