राधा मोहन सिंह ने कार्यकर्ताओं को दिए जीत के मंत्र

राधा मोहन सिंह ने कार्यकर्ताओं को दिए जीत के मंत्र

  •   Fakhre aalam
  •  2020-11-22 09:42:17
  •  0

 

लखनऊ , भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी  राधा मोहन सिंह जी ने मुरादाबाद में बरेली मुरादाबाद शिक्षक क्षेत्र के विधान परिषद चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों की बैठक को सम्बोधित किया। प्रदेश प्रभारी श्री राधा मोहन सिंह जी ने कहा कि जातिवाद, क्षेत्रवाद और वंशवाद की राजनीति करने वाले दलों को जनता लगातार नकार रही है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार व उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार समाज के सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास का जो मंत्र माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दिया उसी को आत्मसात करते हुए भाजपा सरकार काम कर रही है। प्रदेश प्रभारी ने बैठक में उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आवाह्न किया कि वे मोदी-योगी की सरकारों द्वारा किये गए लोककल्याणकारी योजनाओं का लेखा-जोखा लेकर विधान परिषद चुनाव के लिए मतदाताओं से सम्पर्क व संवाद स्थापित करें। बैठक को पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री सुनील बंसल जी ने भी सम्बोधित किया।
पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी श्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि विधान परिषद के चुनाव में मतदाताओं से सम्पर्क व संवाद जीत का आधार बनेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी में उत्तर प्रदेश में स्नातकों एवं शिक्षकों को अपने से सीधे जोड़ने के उद्देश्य से स्नातक एवं शिक्षक क्षेत्र के विधान परिषद के चुनावों में अपने प्रत्याशी खडे़ किये हैं। श्री सिंह ने बरेली मुरादाबाद शिक्षक क्षेत्र के प्रत्याशी डा. हरि सिंह ढिल्लों को विजयी बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर संगठन की योजनानुसार चुनाव कार्य करने की बात कही। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि शिक्षक स्नातक क्षेत्र के विधान परिषद के इस चुनाव में मतदाताओं का आशीर्वाद व समर्थन भाजपा को मिलेगा और पार्टी ऐतिहासिक विजय प्राप्त करेगी।
प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री सुनील बंसल ने बैठक में उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता स्कूल, कालेजों और मतदाताओं के घर-घर जाकर भाजपा प्रत्याशी को वोट देने  की अपील करें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं से व्यक्तिगत सम्पर्क व संवाद पार्टी की जीत का मार्गप्रशस्त करेगा। प्रदेश प्रभारी श्री राधा मोहन सिंह के मुरादाबाद पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राजमंत्री चैधरी भूपेन्द्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर, सत्यपाल सिंह सैनी, पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, जिलाध्यक्ष, विधानसभा संयोजक, जिला संयोजक, जिला प्रवासी एवं बैठक से जुडे़ पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।  

Tag :  

संबंधित पोस्ट