टीवीएस ने अपाचे आरटीआर 200 4वी का नया संस्करण पेश किया

टीवीएस ने अपाचे आरटीआर 200 4वी का नया संस्करण पेश किया

  •   सैफ मुख्तार
  •  2020-11-04 16:30:26
  •  0

नयी दिल्ली- टीवीएस मोटर कंपनी ने बुधवार को कहा कि उसने अपनी बाइक अपाचे आरटीआर 200 4वी का नया संस्करण पेश किया है, जिसकी शो रूम कीमत 1.31 लाख रुपये है।
कंपनी ने एक बयान में बताया कि 200 सीसी बाइक तीन संस्करणों - स्पोर्ट, अर्बन और रेन, में आती है।
टीवीएस मोटर कंपनी के विपणन प्रमुख (प्रीमियम मोटरसाइकल) मेघश्याम दिघोले ने कहा कि अपाचे सीरीज 2005 में पहली बार बाजार में आने के बाद से ग्राहकों को तकनीकी कौशल मुहैया कराने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
 

Tag :  

संबंधित पोस्ट